कॉल्फ इंजुरी के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए एंडरसन

Anderson ruled out of Lords Test due to Kolph Injury
कॉल्फ इंजुरी के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए एंडरसन
कॉल्फ इंजुरी के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए एंडरसन
हाईलाइट
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से होगा
  • कॉल्फ इंजुरी के कारण एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे एंडरसन

लंदन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन कॉल्फ इंजुरी (पिंडली की चोट) के कारण लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ 14 अगस्त से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पांच मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसने बर्मिघम में मेजबान टीम को 251 रनों से हराया था। एंडरसन उस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे।

कॉल्फ इंजुरी के कारण वह इलाज के लिए मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन अब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 37 साल के एंडरसन लॉर्ड्स में नहीं खेल पाएंगे। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, चोट के कारण वह रिहेबिलिटेशन के लिए जाएंगे। इसके लिए लंकाशायर और इंग्लैंड टीम के मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। इसी के आधार पर हम उन्हें सीरीज में आगे खेलने के लिए मुक्त करेंगे।

 

Created On :   6 Aug 2019 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story