एआईसीएफ स्टाफ का अप्रैल का वेतन दिया जाएगा : सचिव

April salary of AICF staff will be given: Secretary
एआईसीएफ स्टाफ का अप्रैल का वेतन दिया जाएगा : सचिव
एआईसीएफ स्टाफ का अप्रैल का वेतन दिया जाएगा : सचिव

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वह अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) को किसी तरह का उधार नहीं देगा और खाते में से पैसे निकालने भी नहीं देगा। बावजूद इसके महासंघ के सचिव ने अपने स्टाफ का अप्रैल माह का वेतन देने की बात कही है।

भरत सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, एआईसीएफ के स्टाफ को प्राइवेट फंड से उनके अप्रैल के वेतन के बराबर ही भुगतान किया जाएगा। हमने स्टाफ से अपील की है कि एक बार एआईसीएफ की तरफ से स्टाफ को वेतन मिल जाएगा तो वह यह पैसा वापस कर दे।

इस समय एआईसीएफ दो धड़ों में बंटा हुआ है। एक धड़ा चौहान का है तो दूसरा धड़ा अध्यक्ष पी.आर. वेंकटरामा राजू का। वर्चस्व की इस लड़ाई के कारण ही एआईसीएफ के बैंक, इंडियन बैंक ने महासंघ के पैसे निकालने पर रोक लगा रखी है।

 

Created On :   21 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story