क्रिकेट: आर्चर ने कहा दर्शक विहीन स्टेडियम में माहौल बनाने स्पीकरों का किया जा सकता है इस्तेमाल

Archer said that speakers can be used to create atmosphere in the spectator-less stadium
क्रिकेट: आर्चर ने कहा दर्शक विहीन स्टेडियम में माहौल बनाने स्पीकरों का किया जा सकता है इस्तेमाल
क्रिकेट: आर्चर ने कहा दर्शक विहीन स्टेडियम में माहौल बनाने स्पीकरों का किया जा सकता है इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि जब क्रिकेट वापस लौटेगा तो खाली स्टेडियम में खेलना काफी मुश्किल होगा। कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधयां रुकी हुई हैं। प्रशासन दोबारा खेल को शुरू करने को लेकर काम कर रहा है और एक विकल्प बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैचों के आयोजनों का है। आर्चर ने कहा कि हौसलआफजाई के लिए दर्शकों का न होना, काफी मुश्किल होगा।

आर्चर ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, हां, खाली स्टेडियमों में खेलना काफी मुश्किल होगा, लेकिन मैं समझता हूं कि यह शुरू करने के लिए जरूरी है क्योंकि हम मैदान पर आए हर एक दर्शक की जांच नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा, हालांकि दर्शक एक ऐसा पक्ष है जिसे हम बाद में सुलझा सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से है जो जब तक जाती नहीं है तब तक हमें उसकी अहमियत का पता नहीं होता। जब दर्शक नहीं होंगे तब हमें समझ में आएगा कि समर्थकों का हमारे लिए कितना महत्व है।

इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा रहे आर्चर ने खाली स्टेडियमों में खिलाड़ियों की मदद के लिए एक विचार सुझाया है। उन्होंने कहा कि भीड़ का अहसास दिलाने के लिए स्पीकरों का उपयोग किया जा सकता है और ऐसा माहौल बनाया जा सकता है जिसके खिलाड़ी आदि होते हैं। आर्चर ने लिखा, पूरी तरह शांत माहौल में खेलने के आदी होने में हमें समय लगेगा। इसलिए मुझे लगता है कि स्पीकर के माध्यम से कुछ संगीत, नकली भीड़ की आवाज, के जरिए कुछ माहौल बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, अगर हम खाली स्टेडियमों में खेलते हैं तो चौके, छक्के और विकेट गिरने पर ताली बजाने के लिए यह एक विकल्प हो सकता है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लिखा, कुछ छोटी चीजें माहौला को जितना हो सके सामान्य बना सकती हैं, हालांकि यह सामान्य माहौल की तरह नहीं होगा लेकिन इससे वो स्तर तो हासिल किया जा सकता है जहां मैं सिर्फ खेलने के बजाए किसी और चीज पर ध्यान नहीं दूंगा।

 

Created On :   12 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story