अर्जेटीना ने स्कालोनी के साथ लंबा करार किया
- समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार
- अर्जेटीना की टीम के निदेशक सीजर मेनोटी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि स्कालोनी के साथ मौखिक रूप से करार कर लिया गया है
- अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने पुष्टि की कि मुख्य कोच लियोनेल स्कोलोनी 2022 विश्व कप तक अपने पद पर बने रहेंगे
ब्यूनस आर्यस, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने पुष्टि की कि मुख्य कोच लियोनेल स्कोलोनी 2022 विश्व कप तक अपने पद पर बने रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना की टीम के निदेशक सीजर मेनोटी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि स्कालोनी के साथ मौखिक रूप से करार कर लिया गया है। उनका अनुबंध दिसंबर में समाप्त होना था।
स्पेनिश क्लब डेपोर्टिवो ला क्रूना से खेल चुके स्कालोनी ने अर्जेटीना के साथ साढ़े तीन साल का करार किया है। एएफए ने कहा, एएफए की कार्यकारी समिति ने अगले साल शुरू होने वाले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए स्कालोनी को कोच बनाए रखने का फैसला किया। वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप कतर में खेला जाएगा। 41 वर्षीय स्कालोनी ने पिछले साल रूस में हुए विश्व कप के बाद जॉर्ज साम्पाओली की जगह ली थी।
Created On :   31 July 2019 1:00 PM IST