अर्जेंटीना के क्लबों ने कोपा लिबर्टाडोरेस को स्थगित करने की मांग की
- अर्जेंटीना के क्लबों ने कोपा लिबर्टाडोरेस को स्थगित करने की मांग की
ब्यूनस आयर्स, 13 जुलाई (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के पांच में से चार फुटबाल क्लबों ने कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट को कम से कम एक सप्ताह तक के लिए स्थगित करने की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिका की टॉप प्रतियोगिता को कोरोनावायरस महामारी के कारण ग्रुप चरण के दूसरे राउंड के बाद मार्च में रोक दिया गया था।
दक्षिणी अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वार्षिक टूर्नामेंट 15 सितंबर से खाली स्टेडियम में फिर से शुरू किया जाएगा। कई दक्षिण अमेरिकी लीगों ने कहा है कि वे सितंबर से पहले ही लीग को शुरू करेगी। हालांकि अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने लीग को शुरू करने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं।
ओले न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बोका जूनियर्स, रिवर प्लेट, टिगरे एंड डिफेंसा ने अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ से कहा है कि वह कॉनमेबोल से एक औपचारिक अनुरोध करें कि टूर्नामेंट को कम से कम सात दिन बाद शुरू किया जाए। केवल रेसिंग क्लब ही एक ऐसा क्लब है, जिसने इस तरह की कोई मांग नहीं की है।
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST