कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए आर्सेनल के अर्टेटा, चेल्सी के कैलम
- कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए आर्सेनल के अर्टेटा
- चेल्सी के कैलम
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों आर्सेनल के मुख्य कोच मिकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई को कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है। आर्सेनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने अपना लंदन कोलनी ट्रेनिंग सेंटर बंद कर दिया है। अर्टेटा ने कहा, यह काफी निराशाजनक है। अच्छा नहीं महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराए और मेरे कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। जब निर्देश मिलेगा, तब मैं काम पर लौटूंगा।
दूसरी ओर, चेल्सी ने कहा है कि कैलम ने सोमवार को कोरोनावायरस के लक्षण दिखाए थे और तब से वह एहतियात के तौर पर ट्रेनिंग पर नहीं आ रहे हैं। इस बीच, लीसेस्टर सिटी के कुछ खिलाड़ियों के अंदर भी कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं और इस कारण इन्हें बाकी की टीम से अलग कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Created On :   13 March 2020 4:30 PM IST