दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन में निदेशक बने आशु
- दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन में निदेशक बने आशु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के आशु गुप्ता को दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन में निदेशक चुना गया है और उन्होंने अपने इस चयन को बड़ी जिम्मेदारी बताया है। नेपाल के काठमांडू में दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन की वार्षिक आम बैठक में आशु को निदेशक चुना गया। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष पेनिनाह ने आशु को निदेशक पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें इस नियुक्ति का कोट और पिन प्रदान किया।
आशु ने कहा, यह पद मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और अब मैं दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों की क्रिकेट से लेकर खो-खो तक के आयोजन में मदद कर सकता हूं। साथ ही मैं आदान-प्रदान कार्यक्रम, इंटरकांटिनेंटल स्तर पर मैत्री मैच आयोजित करने और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में नये खेलों को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हूं।
Created On :   3 Feb 2020 8:01 PM IST