रात 2 बजे हेल्स का मैसेज आया कि उन्हें कोरोना जांच कराना चाहिए

At 2 pm, Hales got a message that he should get the corona checked
रात 2 बजे हेल्स का मैसेज आया कि उन्हें कोरोना जांच कराना चाहिए
रात 2 बजे हेल्स का मैसेज आया कि उन्हें कोरोना जांच कराना चाहिए

डिजिटल डेस्क, लाहौर। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कोरोनावायरस से संक्रमित थे और नॉकआउट मुकाबलों से पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित करने का कारण भी यही था। हेल्स ने हालांकि इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा था कि कोरोना से संक्रमित नहीं थे, लेकिन अब पीएसएल की टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने खुलासा किया है कि लीग को स्थगित करने का कारण यह भी था। हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं।

इकबाल ने बीबीसी के दूसरा पॉडकास्ट से कहा, पाकिस्तान में उस समय रात के दो बज रहे थे और हमें एलेक्स हेल्स का मैसेज मिला जिसमें उन्होंने लिखा था-बॉस, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण हैं और मुझे लगता है कि आप सभी टेस्ट कराने चाहिए।

उन्होंने कहा, इसके बाद मुझे डीन जोंस की ओर से कॉल आया और उन्होंने मुलाकात करने को कहा। हम सभी डर गए थे। हमने कहा कि जब आपको (हेल्स) लक्षण थे तो खुद को अलग रखना चाहिए था। फिर मैंने अपने डॉक्टर से लंदन में कहा था कि वह उनके पास जाकर टेस्ट करे। हालांकि ऐसा हो नहीं सका।

इकबाल ने आगे कहा, अंत में टीम में प्रत्येक खिलाड़ियों का टेस्ट कराना पड़ा। इससे सभी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे और अगले ही दिन लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया। हेल्स ने हालांकि इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था जब वह पीएसएल में खेल रहे थे तब वह कोरोनावायरस के लक्षण से पीड़ित थे।

हेल्स ने बाद में ट्वीट करके कहा था, मैं शनिवार तड़के इंग्लैंड लौट आया और उस समय मैं पूरी तरह से फिट था और मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि जब मैं रविवार को सुबह उठा तो मुझे बुखार थे और फिर मैंने सरकार के निर्देशों के अनुसार, खुद को भीड़ से अलग (सेल्फ आइसोलेशन) रखा। यह एक प्रक्रिया है, जिसे मैं अभी भी पूरा कर रहा हूं।

उन्होंने कहा था, इस समय यह संभव नहीं है कि पूरी जांच हो, मुझे उम्मीद है कि आज के बाद यह हो सकता है। इसलिए इसके बाद अब मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।

 

Created On :   17 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story