एथलीटों और कोचों ने साई की ऑनलाइन कार्यशाला को सराहा

Athletes and coaches praised Sais online workshop
एथलीटों और कोचों ने साई की ऑनलाइन कार्यशाला को सराहा
एथलीटों और कोचों ने साई की ऑनलाइन कार्यशाला को सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय एथलीटों और कोचों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला की तारीफ की है। कार्यशाला की शुरुआत 16 अप्रैल को हुई और इसके पहले सत्र में केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने भी हिस्सा लिया। विश्व चैंपियनशिप-2003 की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, इस कार्यशाला के लिए साई इससे बेहतर समय नहीं चुन सकता था। अभी कोचों के पास समय है और इस दौरान उन्हें अपने कौशल के स्तर को बढ़ाने और एक दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिल रहा है। सत्र में काफी संख्या में कोच हिस्सा ले रहे है। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि खेल मंत्री और साई के महानिदेशक ने भी इसमें भाग लिया।

पूर्व ओलंपियन निशानेबाज और मौजूदा समय में भारतीय जूनियर रायफल टीम की हाई परफार्मेंस कोच सुमा शिरूर ने भी साई के इस पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, खेल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए यह एक अद्भुत कदम है। अपने संबोधन में खेल मंत्री ने इसे गेम चेंजिंग करार दिया था जो सही है। यह सुनकर अच्छा लगा कि पूरे देश से 4000 से भी अधिक कोच इसमें भाग ले रहे हैं। ऊंची कूद के पैरा एथलीट शरद कुमार ने भी ऑनलाइन सत्र में भाग लिया। उन्होंने कहा, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, खेल मंत्रालय और साई द्वारा शुरू की गई यह एक शानदार पहल है। मैंने दोनों क्लास में भाग लिया है और मैं इसमें आखिर तक भाग लेने को लेकर उत्साहित हूं।

 

Created On :   17 April 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story