फुटबॉल: एथलेटिक क्लब के दिग्गज अदुरिज ने लिया संन्यास

Athletic club veteran Aduriz retired
फुटबॉल: एथलेटिक क्लब के दिग्गज अदुरिज ने लिया संन्यास
फुटबॉल: एथलेटिक क्लब के दिग्गज अदुरिज ने लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब एथलेटिक बिलबाओ के अनुभवी स्ट्राइकर एरिट्ज अदुरिज ने तत्काल प्रभाव से खेल से संन्यास ले लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 39 साल के इस खिलाड़ी ने एक बयान में कहा, कई बार आप फुटबॉल को छोड़ें, फुटबॉल आपको छोड़ देती है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उनसे हिप को बदलवाने को कहा है।

अदुरिज ने सितंबर में कहा था कि वह इस सीजन के अंत में संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब वह सीजन के आखिरी 11 मैच नहीं खेल पाएंगे। साथ ही वह कोपा डेल रे का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, दुख की बात है कि मेरे शरीर ने कह दिया था कि बहुत हो गया। क्लब के लिए उन्होंने 405 मैच खेले और 172 गोल किए।

 

Created On :   21 May 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story