एफसी बार्सिलोना छोड़ एटलेटिको मेड्रिड पहुंचे सुआरेज
- एफसी बार्सिलोना छोड़ एटलेटिको मेड्रिड पहुंचे सुआरेज
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। उरुग्वे के करिश्माई फारवर्ड लुइस सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है। सुआरेज अब स्पेन के ही एक अन्य अग्रणी क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेलते दिखेंगे। मेड्रिड स्थित क्लब ने सुआरेज के ट्रांसफर की पुष्टि की। क्लब ने अपने बयान में कहा, एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत लुइस सुआरेज का ट्रांसफर हो रहा है। इस ट्रांसफर के बदले एटलेटिको एफसी बार्सिलोना को 60 लाख यूरो देगा।
सुआरेज छह साल से एफसी बार्सिलोना के साथ थे। इस दौरान सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई थी, जिससे दूसरे क्लब थर्राते थे। 33 साल के सुआरेज 2014 में लिवरपूल छोड़कर बार्सिलोना आए थे। छह साल में सुआरेज ने बार्सिलोना के साथ चार ला लीगा खिताब, चार कोपा डेर रे खिताब, एक चैम्पियंस लीग और एक क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीते। इस बीच, एटलेटिको ने यह भी कहा है कि टीम में शामिल करने से पहले सुआरेज का मेडिकल होगा और सारी योग्यताएं पूरी करने के बाद ही उन्हें क्लब के लिए खेलने का मौका मिलेगा।
Created On :   24 Sept 2020 5:31 PM IST