फुटबॉल: कोपा डेल रे से बाहर हुआ एटलेटिको मेड्रिड
By - Bhaskar Hindi |24 Jan 2020 10:51 AM IST
फुटबॉल: कोपा डेल रे से बाहर हुआ एटलेटिको मेड्रिड
हाईलाइट
- कोपा डेल रे से बाहर हुआ एटलेटिको मेड्रिड
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। एटलेटिको मेड्रिड को कोपा डेर रे से असमय विदाई मिली है। एटलेटिको को तीसरे डिवीजन की टीम कल्चरल लियोनेसा ने यहां 2-1 से हराया। एटलेटिको ला लीगा तालिका में तीसरे स्थान पर है और चैम्पियंस लीग में अगले महीने लिवरपूल से भिड़ने की तैयारी में है लेकिन वह घरेलू टूर्नामेंट से अंतिम-32 राउंड से ही असयम और निराशाजनक विदाई पर मजबूर हुआ है।
मैच का पहला गोल एटलेटिको के अर्जेटीनी स्ट्राइकर एंजेल कोरिया ने 62वें मिनट में किया था लेकिन इसके बाद जूलियन कास्टाएजा और सर्गियो बेनीतो ने गोल करते हुए उसे हार को मजबूर किया। इबार, रियल बेतिस और सेल्टा विगो भी गुरुवार को कोपा डेल रे से बाहर हो गए।
Created On :   24 Jan 2020 3:30 PM IST
Tags
Next Story