बीते साल की तुलना में ला लीगा में स्टेडियम में अटैंडेंस बढ़ी

Attendance at the stadium in La Liga increased compared to last year
बीते साल की तुलना में ला लीगा में स्टेडियम में अटैंडेंस बढ़ी
बीते साल की तुलना में ला लीगा में स्टेडियम में अटैंडेंस बढ़ी
हाईलाइट
  • बीते साल की तुलना में ला लीगा में स्टेडियम में अटैंडेंस बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। स्पेनिश ला लीगा के इस सीजन पहले हाफ में बीते सीजन के पहले हाफ की तुलना में स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। इस साल पहले हाफ की समाप्ति तक 7,605,952 लोगों ने ला लीगा मैच देखे। बीते साल की तुलना में इस साल पहले हाफ में 85,727 अधिक दर्शक स्टेडियम पहुंचे। इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल पहले हाफ में दर्शकों की संख्या में 1.53 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।

ला लीगा स्मार्टबैंक ने स्टेडियमों में दर्शकों के रिकार्ड संख्या की सूचना दी है। इस साल सभी स्टेडियम औसतन 51 फीसदी तक भरे रहे। ला लीगा ने इस साल दोनों लीग्स के लिए 1.5 करोड़ दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद कर रहा है।

 

Created On :   10 Jan 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story