फुटबॉल: आर्टेटा ने कहा, आर्सेनल में रहने को राजी हैं आउबामेयांग
- आर्सेनल में रहने को राजी हैं आउबामेयांग : आर्टेटा
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा को लगता है कि टीम के कप्तान पिएरे एमरिक आउबामेयांग इस बात को मानते हैं कि क्लब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और वह क्लब के साथ निकट भविष्य में करार को विस्तार दे सकते हैं। आउबामेयांग को लेकर हालिया दौर में कई क्लबों से बात करने की चर्चा थी जिसमें स्पेन का दिग्गज क्लब बार्सिलोना भी शामिल था। आर्सेनल के साथ उनका करार 2021 में खत्म हो रहा है।
आउबामेयांग ने शनिवार को एफए कप में दो गोल करते हुए क्लब को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दिलाई थी और आर्टेटा का कहना है कि क्लब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। ईएसपीएन ने आर्टेटा के हवाले से लिखा है, मैं जिस तरह से उन्हें देखता हूं, जिस तरह से उनसे बात करता हूं, वह क्लब में रुकने को लेकर काफी सुनिश्चित लगते हैं। अगर वह वो सफलता देख सकते हैं और वो दिशा देख सकते हैं जिसमें हम जा रहे हैं, मुझे लगता है कि वह वह क्लब में रुकने को लेकर और सकारात्मक होंगे। वह क्लब में रुकने को लेकर और सकारात्मक होंगे। मैनचेस्टर को हराकर आर्सेनल 21वीं बार एफए कप के फाइनल में पहुंची है। उसने 13 बार यह खिताब जीता है।
Created On :   19 July 2020 4:30 PM IST