AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज के लिए होम बेस बना एडिलेड

Australia-India: Adelaide becomes home base for Test series
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज के लिए होम बेस बना एडिलेड
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज के लिए होम बेस बना एडिलेड
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया-भारत : टेस्ट सीरीज के लिए होम बेस बना एडिलेड

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। एडिलेड ओवल का ऑनसाइट होटल भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बायो सिक्योर बबल के तौर पर उपयोग में लिया जाएगा। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है। वह अपने अनिवार्य क्वारंटीन के लिए एडिलेड आएगी और घरेलू सीजन के लिए तैयारी करेगी।

जो खिलाड़ी आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे वो और उनके अलावा कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद एडिलेड में रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जारी किए गए बयान में एसएसीए के मुख्य कायकर्ाी कीथ ब्रैडशॉ के हवाले से लिखा गया है, हम इस बात से खुश हैं कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के लौटने पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में ऐडिलेड ओवल के ओवल होटल में उनकी मेजबानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमने प्रीमियर स्टीवन मार्शल, और एसए की सरकार के साथ मिलकर जनता और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। हमें उम्मीद है कि ओवल होटल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीजन के लिए लगातार उपयोग में लिया जा सके। आने वाले दिनों में सीए भारत के साथ होने वाली सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान करेगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक ऐडिलेड ओवल लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी कर सकता है जिसमें दिन-रात टेस्ट मैच भी शामिल है।

Created On :   12 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story