क्रिकेट: सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को मिले 20 सुपर लीग प्वाइंटस

Australia won 20 Super League points after winning the series
क्रिकेट: सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को मिले 20 सुपर लीग प्वाइंटस
क्रिकेट: सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को मिले 20 सुपर लीग प्वाइंटस
हाईलाइट
  • सीरीज जीतने पर आस्ट्रेलिया को मिले 20 सुपर लीग प्वाइंटस

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 20 प्वाइंटस हासिल कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मैन आफ द मैच ग्लैन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 212 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को तीसरे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को जीतकर विश्व कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की थी। सुपर लीग की टॉप सात टीमों को 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। इंग्लैंड की टीम अब भी आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 30 प्वाइंटस के साथ टॉप पर है। टीम ने अब तक केवल दो ही वनडे सीरीज खेली है। उसने आयरलैंड को घर में 2-1 से हराया था।

Created On :   17 Sept 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story