पाकिस्तान की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं बाबर : अख्तर

Babar is one of Pakistans biggest inventions: Akhtar
पाकिस्तान की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं बाबर : अख्तर
पाकिस्तान की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं बाबर : अख्तर
हाईलाइट
  • पाकिस्तान की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं बाबर : अख्तर

लाहौर, 15 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज शोएब अख्तर ने बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर तारीफ की है और कहा है कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के यूट्यूब चैनल का हवाले देते हुए लिखा है, जब आप इतनी आसान विकेट पर बाबर को गेंदबाजी करते हैं तो आपको नतीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।

साल 2016 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर ने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना एक अहम स्थान बना लिया है।

बाबर ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट, 74 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 1850, 3359 और 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में बाबर के नाम पांच शतक हैं जबकि वनडे में उनके नाम 11 शतक हैं।

बाबर के नाम 22 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए लगातार तीन वनडे शतक बनाने का रिकार्ड दर्ज है।

Created On :   15 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story