बजरंग ने साथी खिलाड़ियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कहा
- बजरंग ने साथी खिलाड़ियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पुरुष कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने अपने साथी खिलाड़ियों से सोनीपत में लगाए जा रहे राष्ट्रीय शिविर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। एक सूत्र ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि आठ पुरुष खिलाड़ी सोनीपत पहुंच गए हैं और वह सभी कमरे के अंदर बंद हैं और अपना 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड निकाल रहे हैं। सूत्र ने कहा, अगर सब कुछ अच्छा रहता है तो शिविर 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बजरंग ने कहा है कि एक दूसरे को सुरक्षित रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।
बजरंग ने सोनीपत में आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं इस समय क्वारंटीन में हूं और मेरी तरह बाकी के अन्य खिलाड़ी भी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर किसी को सुरक्षित रखें। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह सभी नियम, कानून हमारी सुरक्षा के लिए बनाए हैं। हम इन्हें किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकते।उन्होंने कहा, साई के अधिकारियों के साथ हमारी एक ऑनलाइन बैठक हो चुकी है। उन्होंने हमें हर तरह की मदद का वादा किया है। हमें आखिरकार शिविर में अच्छी तरह से ट्रेनिंग करने का मौका मिल रहा है और हमें यह बात सुनिश्चित करना चाहिए की यह अच्छी तरह से शुरू होकर अच्छी तरह से खत्म हो। हमें किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
Created On :   3 Sept 2020 7:00 PM IST