कोरोना के कारण बाली इंटरनेशनल मैराथन रद्द

Bali International Marathon canceled due to Corona
कोरोना के कारण बाली इंटरनेशनल मैराथन रद्द
कोरोना के कारण बाली इंटरनेशनल मैराथन रद्द

डिजिटल डेस्क, जाकार्ता। कोविड-19 महामारी के कारण इंडोनेशिया के बाली में इस के आखिर तक होने वाली इंटरनेशनल मैराथन चैंपियनशिप को रद्द कर दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 मैबैंक मैराथन का आयोजन इस साल 30 अगस्त को होना था। मैराथन के आयोजनकर्ता और मैबैंक इंडोनेशिया वाणिज्य प्रमुख ने इसकी जानकारी दी।

2013 के बाद से प्रत्येक वर्ष इस मैबैंक मैराथन का आयोजन किया जाता था। इंडोनेशिया के बाली में पिछले साल हुई इस मैराथन में करीब करीब 12,000 धावकों ने हिस्सा लिया था।इंडोनेशिया में कोरोनावायरस के अब तक 14265 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 991 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Created On :   12 May 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story