- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Balotelli wasting his talent: Mansini
दैनिक भास्कर हिंदी: बालोटेली अपनी प्रतिभा को बर्बाद कर रहे हैं : मानसिनी

हाईलाइट
- बालोटेली अपनी प्रतिभा को बर्बाद कर रहे हैं : मानसिनी
डिजिटल डेस्क, रोम। इटली फुटबॉल टीम के मैनेजर रोबटरे मानसिनी ने कहा है कि उन्होंने स्ट्राइकर मारियो बालोटेली से कई बार कहा है कि वह अपनी जबरदस्त प्रतिभा को बर्बाद कर रहे हैं। मानसिनी ने ही बालोटेली को 2018 में राष्ट्रीय टीम में वापस बुलाया था। बोलटेली और मानसिनी ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी में एक साथ काम किया है और क्लब को 2012 ईपीएल का खिताब दिलाया था।
गोल डॉॅट कॉम ने मानसिनी के हवाले से लिखा है, उन्होंने जो कुछ भी किया, बावजूद इसके मैं उनकी काफी चिंता करता हूं। वह जब बच्चे थे, तब मैंने उनको ट्रेनिंग दी थी। मैंने उन्हें खेलाया है और वह कई वर्षो तक शानदार रहे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वह यह सब चीजें बदलने के लिए कुछ करेंगे। वह अभी सिर्फ 30 साल के हैं और फुटबॉल में परिपक्वता के श्ीार्ष पर होंगे।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह उठेंगे और उन्हें एहसास होगा कि वह अपनी प्रतिभा का बर्बाद कर रहे हैं। मारियो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। काफी विनम्र। मैंने उन्हें कई बार कहा है कि वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनमें अपार संभावनाएं हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 संकट के दौरान सामाजिक कार्य के लिए क्लॉप ने रशफोर्ड की तारीफ की
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के खिलाफ बिना दर्शकों के खेलना अजीब सा होगा : वार्नर
दैनिक भास्कर हिंदी: मेरी इच्छा हमेशा से इंग्लैंड में शतक बनाने की रही है : चेज
दैनिक भास्कर हिंदी: तारीफ: हरभजन ने कहा, कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर
दैनिक भास्कर हिंदी: सचिन को गलत आउट देने पर बोले बकनर, गलती इंसान ही करता है