उमर अकमल पर प्रतिबंध 18 महीने घटा

- उमर अकमल पर प्रतिबंध 18 महीने घटा (लीड-1)
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के कारण लगा प्रतिबंध डेढ़ साल कम कर दिया गया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (सेवानिवृत) फकीर मुहम्मद खोखर ने स्वतंत्र अधिनिर्णायक के तौर पर उमर अकमल की अपील पर सुनवाई की और दोनों पक्षों की बात सुनकर अपना फैसला सुनाया। फकीर ने 29 जुलाई को दिए अपने आदेश में कहा, अपील करने वाले शख्स ने अपने इंटरव्यू में और कारण बताओ नोटिस में माना है कि उन्होंने मैच फिक्सिंग के दो प्रस्ताव संबंधी बहुत अहम जानकारी छुपाई इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि उनके ऊपर लगे आरोप सही हैं।
उन्होंने कहा, अपीलकर्ता ने जो कदम उठाया है वो विरोधाभासी हैं और भरोसा करने योग्य नहीं है। इसलिए अपीलकर्ता के खिलाफ जो मामले हैं वो सही है। अनुशासन समिति के चेयरमैन ने पूरे न्यायापूर्ण तरीके से अपीलकर्ता को दोषी बताया है। फकीर ने हालांकि सहानुभूति नजरिए से उमर अकमल के प्रतिबंध को एक साल छह महीने का कर दिया। उनके प्रतिबंध की सीमा 20 फरवरी, 2020 से लागू होगी जब वह अस्थायी तौर पर निलंबित किए गए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उमर को मैच फिक्सिंग के प्रस्ताव मिलने की जानकारी बोर्ड को न देने कारण अप्रैल में क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों से तीन साल के लिए बैन कर दिया था। अब जबकि उनका बैन 18 महीने की ही रह गया तो वह 19 अगस्त, 2021 से दोबारा क्रिकेट खेलने के योग्य हो जाएंगे। उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच छोड़ने के प्रस्ताव के अलावा एक मैच में दो गेंदें छोड़ने का भी प्रस्ताव एक सट्टेबाज द्वारा मिला था।
Created On :   29 July 2020 5:31 PM IST