क्रिकेट: बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने शुरू किया निजी अभ्यास

- बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने शुरू किया निजी अभ्यास
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने पूरे देश में अलग-अलग जगह बीसीबी के मैदानों पर निजी तौर पर अभ्यास शुरू कर दिया है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम, मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन और तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने मीरपुर के बीसीबी अकादमी ग्राउंड पर ट्रेनिंग सेशन शुरू किया।
नासुम अहमद, खालिद अहमद, नुरुल हसन, नईम हसन और मेहदी हसन ने बांग्लादेश के अलग-अलग स्थानों पर अभ्यास शुरू किया। डेलीस्टार डॉट नेट ने मिथुन के हवाले से लिखा है, हमें चार महीने के लंबे अंतराल के बाद बल्लेबाजी, रनिंग करने का मौका मिला। हर कुछ थोड़ा मुश्किल लगा क्योंकि हम पिछले चार महीनों से घर में ही थे। उम्मीद है कि हम धीरे-धीरे अपनी लय में आ जाएंगे। उन्होंने कहा, घर पर हम सिर्फ जिम और रनिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। आज काफी लंबे समय बाद मैं मैदान पर आया हूं।
Created On :   19 July 2020 7:30 PM IST