बार्सिलोना के कोच ने मेसी को बाहर का रास्ता दिखाया
- बार्सिलोना के कोच ने मेसी को बाहर का रास्ता दिखाया
डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी चैम्पियंस लीग में मंगलवार को डायनामो कीव के खिलाफ होने वाले अगले मैच से बाहर हो गए हैं। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कोच रोनाल्ड कोएमैन ने छह बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी के अलावा फ्रेंकी डी जोंग को भी इस मैच के लिए बार्सिलोना की 19 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है।
दोनों खिलाड़ी 2020-21 सीजन में बार्सिलोना के लिए अब तक सभी मुकाबलों में खेलते आ रहे थे, लेकिन कोएमैन ने इस मैच के लिए दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। अर्जेटीना के मेसी इस सीजन में बार्सिलोना के लिए 11 मैचों में छह गोल दाग चुके हैं और इनमें से पांच गोल उन्होंने पेनाल्टी पर किए हैं।
खबरों की माने तो मेसी को ला लीगा में एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी और इसलिए कोच ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। कोएमैन ने संवाददाताओं से कहा, चैम्पियंस लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें कुछ आराम की जरूरत है। उनके लिए आराम करने का यह सही समय है।
Created On :   23 Nov 2020 8:30 PM IST