फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे बार्सिलोना के खिलाड़ी

Barcelona players to undergo Kovid-19 Test before returning to training
फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे बार्सिलोना के खिलाड़ी
फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे बार्सिलोना के खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे। बार्सिलोना क्लब ने एक बयान में कहा, फुटबॉल की फस्र्ट टीम आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट के लिए बुधवार को क्यूटेट ईस्पोर्टिवा लौटेगी।

उन्होंने कहा, मंगलवार को क्लब में स्थित सुविधाओं की जांच करने के बाद ला लीगा ने टेस्ट को अपनी मंजूरी दे दी है। अब बुधवार को खिलाड़ियों की मेडिकल जांच की जाएगी। गौरतलब है कि स्पेन में सोमवार को ही लॉकडाउन में ढील दी गई है जोकि मार्च के मध्य से जारी थी।

 

Created On :   6 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story