फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटी बार्सिलोना, मेसी नहीं दिखे

Barcelona returned to training, Messi did not appear
फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटी बार्सिलोना, मेसी नहीं दिखे
फुटबॉल: ट्रेनिंग पर लौटी बार्सिलोना, मेसी नहीं दिखे
हाईलाइट
  • ट्रेनिंग पर लौटी बार्सिलोना
  • मेसी नहीं दिखे

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन जैसी उम्मीद थी, क्लब के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ट्रेनिंग के दौरान नहीं दिखे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अर्जेंटीना का यह खिलाड़ी सोमवार को नए सीजन से पहले होने वाली ट्रेनिंग से नदारद रहा। उन्होंने रविवार को कोविड-19 पीसीआर टेस्ट भी नहीं कराया था।

मेसी का यह कदम उनके क्लब छोड़ने की दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने खराब सीजन के बाद क्लब से कहा था कि वह अब इस क्लब को छोड़ना चाहते हैं। मेसी और उनके सलाहकार उनके करार में शामिल फ्री ट्रांसफर के क्लॉज का उपयोग करना चाहते हैं। इस कदम को हालांकि बार्सिलोना और स्पेनिश फुटबाल लीग- ला लीगा से समर्थन नहीं मिला है। ला लीगा ने रविवार को बयान जारी कर बार्सिलोना का समर्थन किया है और कहा है कि जो भी क्लब मेसी को लेना चाहता है उसके लिए उसे 700 मीलियन यूरो देना होंगे जो उनके रिलीज क्लॉज के मुताबिक है।

Created On :   1 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story