लोन पर रोमा जाएंगे बार्सिलोना के स्ट्राइकर पेरेज

Barcelona striker Perez will go on loan
लोन पर रोमा जाएंगे बार्सिलोना के स्ट्राइकर पेरेज
लोन पर रोमा जाएंगे बार्सिलोना के स्ट्राइकर पेरेज
हाईलाइट
  • लोन पर रोमा जाएंगे बार्सिलोना के स्ट्राइकर पेरेज

मेड्रिड, 31 जनवरी (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर चार्ल्स पेरेज अब लोन पर इटली के क्लब एएस रोमा के लिए खेलते नजर आएंगे। बार्सिलोना ने इस सीजन के अंत तक के लिए 21 साल के पेरेज को रोमा के हवाले कर दिया है। पेरेज ने मई 2019 में बार्सिलोना की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था। वह ला लीगा के अलावा चैम्पियंस लीग में भी खेले और दो गोल किए।

एंसू फाटी, लियो मेसी और लुइस सुआरेज की वापसी के बाद बार्सिलोना को पेरेज की जरूरत नहीं रह गई थी और उसने पेरेज को लोन पर देकर उससे मिले पैसे से एक सेंटर फारवर्ड अपने साथ जोड़ने का फैसला किया।

 

Created On :   31 Jan 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story