विजेता का फैसला किए बिना बास्केटबॉल यूरो लीग रद्द
डिजिटल डेस्क, पेरिस। यूरो लीग सीजन 2019-20 को कोरोनावायरस महामारी के कारण विजेता का फैसला किए बिना ही रद्द कर दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से कहा, कार्यकारी बोर्ड ने हरसंभव विकल्प तलाशने के बाद 2019-20 तुर्की एयरलायंस यूरोलीग को रद्द करने का फैसला किया है।
यह निर्णय कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया था। 12 मार्च को सीजन को स्थगित करने के बाद कार्यकारी बोर्ड की यह चौथी बैठक थी। कार्यकारी बोर्ड ने साथ ही यह भी बताया कि इस सीजन में किसी भी विजेता टीम की घोषणा नहीं की जाएगी।
सीजन में 38 मैचों में से 28 मैच खेला गया था और तुर्की की एफेस इस्तांबुल 24 जीत के साथ लीग के निलंबन से पहले तालिका में सबसे आगे थी। 2020-21 सीजन एक अक्टूबर से खेला जाएगा और इसमें उन्हीं 18 टीमों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने इस सीजन में भाग लिया था।
Created On :   26 May 2020 9:30 PM IST