बत्रा आईओसी ओलिम्पक चैनल कमिशन में शामिल

Batra joins IOC Olympic Channel Commission
बत्रा आईओसी ओलिम्पक चैनल कमिशन में शामिल
बत्रा आईओसी ओलिम्पक चैनल कमिशन में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने ओलंपिक चैनल कमिशन में शामिल करने पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का शुक्रिया अदा किया है। बत्रा ने मंगलवार को बाक को पत्र लिखकर कहा, मैं ओलंपिक चैनल कमिशन में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और इसके लिए धन्यवाद देता हूं। मैं इस पद को खुशी से मंजूर करता हूं। मेरे लिए आईओसी में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाना गर्व की बात है।

यह कमिशन आईओसी सेशन, आईओसी के कार्यकारी बोर्ड और आईओसी अध्यक्ष को सलाह देता है और ओलंपिक चैनल के संचालन को लेकर राह भी दिखाता है। बत्रा आईओए और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष भी हैं और आईओसी में भी शामिल हैं।

 

Created On :   27 May 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story