बायर्न म्यूनिख ने फ्रैंकफर्ट को 5-2 से दी करारी शिकस्त
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट को 5-2 से करारी मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से खाली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बायर्न की टीम पहले हाफ में ही 3-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी थी।
बायर्न के लिए पहले हाफ में लियोनेल गोरेजका ने 17वें, थॉमस मूलर ने 41वें और रोबर्ट लेंडोवस्की ने 46वें मिनट में गोल किए। वहीं, हाफ टाइम के बाद इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट के लिए मार्टिन हिंटेगेर ने 52वें और 55वें मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल दागकर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा।
इसके बाद हालांकि अल्फोंसो डेवियन ने 61वें मिनट गोल करके बायर्न को मुकाबले में 4-2 से आगे कर दिया। बायर्न की टीम इसी स्कोर के साथ मैच जीतने के करीब थी। लेकिन फ्रैंकफर्ट के मार्टिन 74वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे। मार्टिन के इस आत्मघाती गोल ने बार्यन को मुकाबले में 5-2 से आगे कर दिया। बायर्न की टीम ने इसी स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Created On :   24 May 2020 2:00 PM IST