चेल्सी को हल्के में नहीं ले रही बायर्न म्यूनिख : अल्फोंसो

Bayern Munich is not taking Chelsea lightly: Alfonso
चेल्सी को हल्के में नहीं ले रही बायर्न म्यूनिख : अल्फोंसो
चेल्सी को हल्के में नहीं ले रही बायर्न म्यूनिख : अल्फोंसो
हाईलाइट
  • चेल्सी को हल्के में नहीं ले रही बायर्न म्यूनिख : अल्फोंसो

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लेफ्ट बैक अल्फोंसो डेवियस ने कहा है कि उनकी टीम चैंपियंस लीग के दूसरे लेग में चेल्सी के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हल्के में नहीं ले रही है। जर्मन लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड रखने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम फरवरी में पहले लेग में चेल्सी को 3-0 से हरा चुकी है। बायर्न को अब आठ अगस्त को चेल्सी के खिलाफ दूसरे लेग का मैच खेलना है।

अल्फोंसो ने सिन्हुआ से कहा, जब हम फिर से मैच में आत्मविश्वास से भरी चेल्सी का सामना करते हैं तो शुरूआत से ही कुछ चीजें शुरू हो जाती हैं। हम इस सीजन में चैंपियंस लीग जीत सकते हैं, लेकिन हम पीछे के मैचों के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 2020 जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख, इस सीजन में खिताब जीतने की दावेदार है। चैंपियंस लीग के अंतिम आठ और फाइनल राउंड 12 अगस्त से लिस्बन में टूर्नामेंट में मोड में खेला जाएगा। फाइनल 23 अगस्त को होना है।

Created On :   30 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story