कोरोना के कहर के बावजूद अभ्यास पर लौटा बायर्न म्यूनिख
डिजिटल डेस्क, म्यूनिख। कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं लेकिन जर्मनी का शीर्ष फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख कोरोनावायरस के कहर के बावजूद सोमवार को अभ्यास पर लौट आया। बायर्न म्यूनिख ने पुष्टि की है कि उसकी फस्र्ट टीम छोटे-छोटे समूहों में सोमवार से अभयास करेगी। क्लब ने एक बयान में कहा, एफसी बायर्न म्यूनिख की फस्र्ट टीम सेबनर स्टेबर में छोटे छोटे समूहों में सोमवार से अभ्यास करेगी। यह सरकार की नीति और इससे संबंधित संस्थानों के साथ तालमेल बिठाकर की जाएगी।
क्लब ने आगे कहा, टीम की ट्रेनिंग लोगों की गैर-मौजूदगी में होगी। कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए एफसी बायर्न ने फैन्स से कहा है कि वे सरकार के निदेशरें का पालन करना जारी रखें और एफसी बायर्न म्यूनिख के ट्रेनिंग मैदान में न आएं। एफसी बायर्न ने हाल ही में अपने मुख्य कोच हेंसी फ्लिक के अनुबंध को आगे बढ़ाया है। फ्लिक पिछले साल नवंबर में क्लब के साथ जुड़े थे और वह अब जून 2023 तक टीम के साथ बने रहेंगे।
Created On :   6 April 2020 3:00 PM IST