लेवरकुसेन को हराकर बायर्न म्यूनिख ने जीता जर्मन कप

Bayern Munich won the German Cup by defeating Leverkusen
लेवरकुसेन को हराकर बायर्न म्यूनिख ने जीता जर्मन कप
लेवरकुसेन को हराकर बायर्न म्यूनिख ने जीता जर्मन कप
हाईलाइट
  • लेवरकुसेन को हराकर बायर्न म्यूनिख ने जीता जर्मन कप

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मन क्लब के मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने बेयर लेवरकुसेन को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। बायर्न ने फाइनल में लेवरकुसेन को 4-2 से मात दी। विजेता टीम के लिए इस मैच में रोबर्ट लेवांदोवस्की ने 59वें और 89वें मिनट में दो गोल किए। इसी के साथ इस सीजन में उनके 43 मैच में 51 गोल हो गए हैं। उनके अलावा डेविड अलाबा ने 16वें और सेर्गे ग्नाब्री ने 24वें मिनट में एक-एक गोल किया।

वहीं, लेवरकुसेन के लिए स्वेन बेंडेर ने 63वें और केई हवेर्त्ज ने इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में पेनल्टी से गोल किया। बायर्न म्यूनिख की यह लगातार दूसरी खिताब है। टीम ने पिछले सीजन के फाइनल में लिपजिग को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

 

Created On :   5 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story