करार की औपचारिकता के लिए बेल लंदन और थियागो लीवरपूल पहुंचे

Bell arrives in London and Thiago Liverpool for formalization of agreement
करार की औपचारिकता के लिए बेल लंदन और थियागो लीवरपूल पहुंचे
करार की औपचारिकता के लिए बेल लंदन और थियागो लीवरपूल पहुंचे
हाईलाइट
  • करार की औपचारिकता के लिए बेल लंदन और थियागो लीवरपूल पहुंचे

डिजिटल डेस्क, लंदन। गारेथ बेल शुक्रवार को टॉटेनहम हॉट्सपर के साथ लोन पर आधारित करार की औपचारिकता पूरी करने के लिए लंदन पहुंच गए जबकि थियागो अल्चांत्रा इसी तरह के करार के लिए लीवरपूल में हैं। बेल ने 2013 में टॉटेनहम का ही साथ छोड़ते हुए रिकार्ड फीस पर रियल मेड्रिड के साथ करार किया था।

दूसरी ओर, थियागो अब बायर्न म्यूनिख का साथ छोड़ते हुए लीवरपूल के लिए खेलते हुए दिखेंगे। स्पेन के लिए इंटरनेशनल फुटबाल खेलने वाले थियागो ने कुछ दिन पहले ही बायर्न छोड़ने की पुष्टि की थी।

Created On :   18 Sept 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story