बेंगलुरू एफसी ने डेल्गाडो के साथ किया एक साल का नया करार

Bengaluru FC signs new one-year deal with Delgado
बेंगलुरू एफसी ने डेल्गाडो के साथ किया एक साल का नया करार
बेंगलुरू एफसी ने डेल्गाडो के साथ किया एक साल का नया करार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने मिडफील्डर डिमास डेल्गाडो के साथ एक साल का नया करार किया है। इस करार के तहत डेल्गाडो अब चौथा साल भी बेंगलुरू के साथ बिताएंगे और 2020-21 सीजन तक क्लब में बने रहेंगे। बेंगलुरू ने इससे पहले एरिक पातार्लू के करार में दो साल का विस्तार किया था।

37 साल के डेल्गाडो 2017 से ही बेंगलुरु एफसी के साथ बने हुए हैं। उन्होंने इस सीजन में पांच असिस्ट और एक गोल किया था और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। डेल्गाडो ने कहा, क्लब में बने रहने को लेकर वह खुश है। पिछले तीन सीजन से मैंने जो कुछ भी क्लब के साथ हासिल किया है, उसका मैंने काफी आनंद लिया है। अब मैं क्लब के साथ एक और बने रहने का और इंतजार नहीं कर सकता। बेंगलुरु एफसी की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस टीम के लिए अपना योगदान देना जारी रखूंगा।

 

Created On :   7 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story