एएफसी कप के शुरूआती दौर के लिए बेंगलुरू एफसी की टीम घोषित
- एएफसी कप के शुरूआती दौर के लिए बेंगलुरू एफसी की टीम घोषित
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने 2020 एएफसी कप के शुरूआती दौर के लिए सोमवार को 30 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। कार्लोस कुआड्राट की देखरेख में खेल रही बेंगलुरू इस मुकाबले के लिए अपने बी-टीम से भी नौ खिलाड़ियों को शामिल किया है। बेंगलुरू को दो चरण में खेले जाने वाले शुरूआती दौर के मुकाबले में भुटान की टीम पारो एफसी से बुधवार को थिम्पु में भिड़ेगी।
टीम :
गोलकीपर्स : गुरप्रीत सिंह संधू, प्रभासखान सिंह गिल, आदित्य पात्रा।
डिफेंडर्स : राहुल भेके, शैयरुत किमा, जुआन गोंजालेज, रीनो एंटो, नीशू कुमार, पराग श्रीवास, गुरसिमरत सिंह गिल, बिस्वा दरजी, नामग्याल भूटिया, जॉनसन सिंह लैशराम, हरमनजोत खाबरा।
मिडफील्डर्स : एरिक पार्तालू, यूगेनसन लिंगदोह, कीन लुइस, उदांता सिंह, सुरेश वांगजम, निली पेरोमेडो, लियोन ऑगस्टीन, इमैनुएल लालछनछुआ, अमय मोरजकर।
फॉरवडर्स : सुनील छेत्री, थोंगखोसिम हाओकिप, आशिक कुरुनियन, देशोर्न ब्राउन, अद्वैत शिंदे, श्रीदार्थ नोंग्मीकापम, नोरेम रोशन सिंह।
Created On :   3 Feb 2020 7:30 PM IST