बॉब विलिस ट्रॉफी : खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद मैच रद्द

By - Bhaskar Hindi |8 Sept 2020 3:22 AM IST
बॉब विलिस ट्रॉफी : खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद मैच रद्द
हाईलाइट
- बॉब विलिस ट्रॉफी : खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद मैच रद्द
डिजिटल डेस्क, ब्रिस्टल। बॉब विलिस ट्रॉफी में ग्लूसेस्टशायर और नार्थम्पटनशायर के बीच मैच उस समय रद्द कर दिया गया जब नार्थम्पटनशायर का एक नॉन ट्रेवलिंग सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। यह सदस्य खेलने वाली टीम के संपर्क में आया था।
ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भोजनकाल के बाद यह मैच रद्द कर दिया गया। नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में लिखा है, पहले सत्र में भोजनकाल से पहले, पता चला कि नॉथम्पटनशायर की टीम का सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
बयान में कहा गया है, हालांकि खिलाड़ी उस समूह का हिस्सा नहीं था जो टीम के साथ ब्रिस्टल आया था। उसने अब अपने घर में अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। मैच रद्द होने के बाद नार्थम्पटनशायर की टीम रविवार को अपने घर लौट गई है।
Created On :   7 Sept 2020 5:30 PM IST
Tags
Next Story