कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली लाए जाएंगे मुक्केबाज डिंको

Boxer Dinko will be brought to Delhi for cancer treatment
कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली लाए जाएंगे मुक्केबाज डिंको
कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली लाए जाएंगे मुक्केबाज डिंको

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह को उनके कैंसर के इलाज को दोबारा से शुरू करने के लिए दिल्ली लाया जाएगा। 41 वर्षीय डिंको का पूर्व निर्धारित रेडिएशन थेरेपी नहीं हो पाया था क्योंकि देश में जारी लॉकडाउन के कारण वह इम्फाल से दिल्ली नहीं आ पाए थे।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के सचिव जय कॉवली के अनुसार, बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह, जोकि स्पाइस जेट के प्रबंध निदेशक भी हैं, ने एयर एम्बुलेंस के जरिए पूर्व मुक्केबाज को दिल्ली लाने की व्यवस्था कर दी है।

कॉवली ने आईएएनएस से कहा, मैंने उनसे कल और आज सुबह भी बात की है। वह कैंसर से पीड़ित हैं और एक मुक्केबाज की तरह ही वह इससे लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे अध्यक्ष जोकि स्पाइसजेट के चेयरमैन भी हैं, ने उनके लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने तुरंत अपने मुख्य निदेशक को उन्हें लाने को कहा है।

सचिव ने कहा कि इस बीच उन्होंने डिंको के इलाज के लिए फंड जुटाने में उनकी मदद करनी शुरू कर दी है। डिंको ने बैंकॉक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्हें अर्जुन अवार्ड और पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं।

 

Created On :   21 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story