मुक्केबाजी : भारत के असद खान ने जीता आईबीओ ओसेनिया खिताब

Boxing: Asad Khan of India won the IBO Oceania title
मुक्केबाजी : भारत के असद खान ने जीता आईबीओ ओसेनिया खिताब
मुक्केबाजी : भारत के असद खान ने जीता आईबीओ ओसेनिया खिताब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले असद आसिफ खान ने फिलीपींस में आयोजित ओसेनिया ओरिएंट चैम्पियन टूर्नामेंट में सफलता हासिल करते हुए आईबीओ ओसेनिया खिताब अपने नाम किया है। असद ने इस खिताब के लिए मलेशिया के अइमान अबू बाकर को हराया। असद ने मनीला में आयोजित टूर्नामेंट में 8-2-1 के रिकार्ड के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। उनके प्रतिद्वंद्वी अइमान का रिकार्ड 9-0-0 था लेकिन इसके बावजूद असद ने मलेशिया के इस नम्बर-1 मुक्केबाज को धूल चटाने में सफलता हासिल की।

असद ने अइमान के खिलाफ आठ राउंड तक चले मुकाबले में अपना वर्चस्व कायम रखा। असद इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (आईबीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त पेशेवर मुक्केबाज हैं। आईबीसी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर मुरलीधरन राजा ने असद की सफलता पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि असद की सफलता भारत के अन्य पेशेवर मुक्केबाजों को प्रेरित करेगा।

कोलकाता के मुज्तबा कमाल के शिष्य असद बेंगलोर में अभ्यास करते हैं। मुज्तबा ने अपने शिष्य की इस उपलब्धि पर कहा, असद को बधाई। मलेशिया के नम्बर-1 मुक्केबाज को हराना आसान नहीं था। इस मुक्केबाज का रिकार्ड शानदार था। इस कारण हमारे लिए असद की यह जीत काफी अहम है। मेरी खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

असद भी अपनी इस सफलता पर खुश हैँ। असद ने कहा, मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि बड़ी सफलता के लिए मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। इस जीत ने मुझे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। मैं देश के युवा मुक्केबाजों से कहना चाहूंगा कि वे इस शानदार खेल को अपनाएं।

 

Created On :   23 Dec 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story