- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Boxing Olympic qualifier: Mary Kom, Panghl will be eyeing
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : मैरी कॉम, पंघल पर होंगी नजरें

हाईलाइट
- मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : मैरी कॉम, पंघल पर होंगी नजरें
डिजिटल डेस्क, अम्मान। भारतीय मुक्केबाजी के दो बड़े नाम एमसी मैरी कॉम और अमित पंघल शनिवार से ओलम्पिक क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और टोक्यो का टिकट कटाने के लक्ष्य के साथ रिंग में उतरेंगे। मैरी कॉम अपने बदले हुए भारवर्ग 51 किलोग्राम में ओलम्पिक टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगी। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम देश को ओलम्पिक स्वर्ण दिलाने के लिए पिछले दिनों से काफी मेहनत कर रही हैं।
इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में उन्हें दूसरी सीड मिली है। पहले दौर में उनका सामना न्यूजीलैंड की तासमिन बेनी से होगा। दो जीत के बाद वह टोक्यो का टिकट हासिल कर लेंगी। भारतीय महिला टीम के मुख्च कोच राफेल बारगामास्को ने कहा, मैरी जानती हैं कि यह उनके करियर का आखिरी ओलम्पिक होगा। उन्होंने काफी मेहनत की है। खासकर अपने पैरों पर।
जहां तक पुरुष मुक्केबाज पंघल की बात है वह इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। एशियाई खेलों में सोने का पदक उनके दबदबे की शुरुआत था और तब से वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। अमित को इस बार ओलम्पिक में पदक का दावेदार माना जा रहा है लेकिन वहां तक जाने से पहले उन्हें क्वालीफायर की बाधा को पार करना होगा। अमित को क्वालीफायर में अपना पहला मैच मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु के खिलाफ खेलना है। उन्हें पहले दौर में बाई मिली है।
टीम के मुख्य कोच सीए कुट्टप्पा ने कहा, अमित ने उनका मुकाबला पहले भी किया है और एकतरफा मुकाबले में उन्हें हराया था। मिलिट्री गेम्स में अमित हालांकि उनसे हार गए थे। हमारी रणनीति हर राउंड में सरप्राइज करने की है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस बार अमित उनसे पिछली हार का हिसाब बराबर कर लेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हर बच्चे को मिले खेल एवं शिक्षा का अधिकार : अम्बानी
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रुप दौर की मेहनत का पुरस्कार है फाइनल : वेदा कृष्णमूर्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: डीवाई पाटिल टी-20 कप: पंड्या की तूफानी पारी, 55 गेंदों में 158 रन बनाए; 20 छक्के और 6 चौके लगाए
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी को फाइनल खेलता देखने को द. अफ्रीका दौरे से समय से पहले लौटेंगे स्टार्क