मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : आसान जीत के साथ भारत के मनीष दूसरे दौर में

Boxing World Championship: Manish of India with easy win in second round (lead-2)
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : आसान जीत के साथ भारत के मनीष दूसरे दौर में
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : आसान जीत के साथ भारत के मनीष दूसरे दौर में

डिजिटल डेस्क, एकातेरिनबर्ग (रूस)। इंडिया ओपन के पूर्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने यहां जारी एआईबीए पुरुष विश्व चैम्पियनशिप में गुरुवार को जीत के साथ शुरुआत की। पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे मनीष ने 63 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में धीमी शुरुआत के बावजूद पहले दौर में किर्गिस्तान के कादेरबेक उलुलू को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मनीष के विपक्षी ने शुरुआत में उन्हें थोड़ी परेशानी महसूस कराई लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने मजबूत डिफेंस के दम पर अपने आप को बचाए रखा। दूसरे राउंड में भी मनीष अपने रक्षात्मक खेल का अच्छा परिचय दिया और काउंटर पंच के दम पर अंक बटोरे। मनीष पर लगातार आक्रमण कर कादेरबेक थक गए थे जिसका फायदा भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे राउंड में अच्छे से उठाया और अंक बटोरे।

मैच के बाद मनीष ने कहा, पहला राउंड मुश्किल था लेकिन काफी करीबी रहा। इसके बाद मेरे कोच ने बताया कि मुझे कैसे खेलना है और अगले दो राउंड में हावी रहा। अगले मैच में मेरा सामना नीदरलैंडस के मुक्केबाज से होगा। मैं उनके वीडियो देखूंगा और अपने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर उनके खिलाफ रणनीति बनाऊंगा। दूसरे राउंड में मनीष का सामना नीदरलैंडस के एनरिको लाक्रज से शनिवार को होगा।

चैम्पियनशिप में भारत की यह दूसरी जीत है। पहले दिन इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले भारत के बृजेश यादव (81 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से हराया था। जुलाई में थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड ओपन में बृजेश ने रजत पदक जीता था। अब दूसरे दौर में वह तुर्की के बेराम मल्कान से भिड़ेंगे।

 

Created On :   12 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story