ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज स्टलिर्ंग मॉस का निधन

British Motorsports veteran Stilling Moss dies
ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज स्टलिर्ंग मॉस का निधन
ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज स्टलिर्ंग मॉस का निधन

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट के दिग्गज चालक स्टर्लिग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस छुट्टियों के दौरान सिंगापुर में थे, जहां छाती में संक्रमण होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले 134 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

फामूर्ला वन के दिग्गज मॉस ने 1951 से 1961 के बीच 16 रेस जीती थीं और उन्होंने 61 रेस पूरी की थी। वह 1955 में ब्रिटिश ग्रां प्री रेस जीतने वाले पहले ब्रिटिश चालक थे। हालांकि वह भी फॉमूर्ला वन चैंपियनशिप नहीं जीत सके थे। वह चार बार उपविजेता और तीन बार तीसरे नंबर पर रहे थे।

 

Created On :   12 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story