बुकायो साका का आर्सेनल के साथ दीर्घकालीन करार
- बुकायो साका का आर्सेनल के साथ दीर्घकालीन करार
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल ने 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी बुकायो साका के साथ नया दीर्घकालीन करार किया है। साका सात साल की उम्र से ही क्लब के साथ हैं। उन्होंने 18 नवंबर को यूरोपा लीग मैच से क्लब के लिए पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने क्लब के लिए 34 मैच खेले हैं। साका ने अब तक 11 असिस्ट किया है।
आर्सेनल के कोच मिकेल अटेर्टा ने कहा, बुकायो एक प्रतिभाशाली और इंटलिजेंट युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने काम और सीखने की चाहत से मुझे प्रभावित किया है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। साका ने अपने करार को बढ़ाए जाने के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, लंदन मेरा घर है। आर्सेनल मेरी टीम है। आखिरकार मेरे अनुबंध को बढ़ाने की घोषणा की गई और मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं क्लब के साथ भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।
Created On :   1 July 2020 7:30 PM IST