IPL-13 पर बोले बुमराह, अब समय आ गया
By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2020 8:44 AM IST
IPL-13 पर बोले बुमराह, अब समय आ गया
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस तेज गेंदबाज ने अपनी बेसब्री सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है। बीसीसीआई इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का आयोजन कर रही है। इस बार आईपीएल दुबई, अबु धाबी, शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब समय हो गया है। बुमराह ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी ट्वीट की है जिसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देखे जा सकते हैं। आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। अब इसका आयोजन यूएई में होने जा रहा है।
Created On :   6 Aug 2020 6:30 PM IST
Next Story