क्रिकेट: बुमराह ने शेयर किया इब्राहिमोविक का प्ररेणादायी वीडियो

Bumrah shared Ibrahimovics inspiring video
क्रिकेट: बुमराह ने शेयर किया इब्राहिमोविक का प्ररेणादायी वीडियो
क्रिकेट: बुमराह ने शेयर किया इब्राहिमोविक का प्ररेणादायी वीडियो

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविक के काफी बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने रविवार को स्ट्राइकर का एक प्ररेणादायी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है वर्डस टू लिव बाई। बुमराह ने इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान के फॉरवर्ड का 36 सेंकेंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यह खिलाड़ी कहता नजर आ रहा है कि, मैं सोशल मीडिया की जिंदगी नहीं जीता।

वीडियो में इब्राहिमोविक ने कहा, मेरा ध्यान इस पर है कि मैं किस तरह का प्रदर्शन करता हूं। और, मैं जानता हूं कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं जो कर सकता हूं, उसमें मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। बाकी की चीजें मेरे मायने नहीं रखती क्योंकि अगर आप फुटबाल खिलाड़ी नहीं होते तो आपको कौन पहचानता। कोई नहीं। इब्राहिमोविक का यह मिलान के साथ दूसरा करार है। भारतीय गेंदबाज कई बार बता चुके हैं कि वह इस खिलाड़ी के कितने बड़े प्रशंसक हैं।

 

Created On :   3 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story