बुंदेसलीगा : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त

Bundesliga: Dortmund defeats Pedderbourne 6-1 by Sanchos hat-trick
बुंदेसलीगा : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त
बुंदेसलीगा : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जेडन सांचो की शानदार हैट्रिक के दम पर बोरूशिया डॉर्टमंड ने पिछली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए यहां खेले गए बुंदेसलीगा लीग के 29वें राउंड के मैच में पेडरबॉर्न की टीम को 6-1 से करारी मात दी। रविवार को खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और पेडरबॉर्न ने शुरुआत में कुछ मौके भी बनाए। हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद थोर्गन हेजार्ड ने गोल करके डॉर्टमंड का खाता खोल दिया। इसके तीन मिनट बाद ही सांचो ने मैच में अपना पहला गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद पेडरबॉर्न ने भी अपना खाता खोल लिया। पेडरबॉर्न के लिए यह गोल उवे हयूमियर ने पेनल्टी पर दागा।

डॉर्टमंड ने एक बार फिर से वापसी की और 74वें मिनट में सांचो तथा 85वें मिनट में अशरफ हकिमि के गोल के सहारे मैच में 4-1 की बढ़त बना ली। डॉर्टमंड की टीम ने मैच के अंतिम समय तक गोल दागना जारी रखा और 89वें मिनट में उसने मार्सेल शेमलेजर तथा इंजुरी टाइम में सांचो के तीसरे गोल के सहारे 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया। एक अन्य मुकाबले में बोरुशिया मोनचेंगलेदबाक ने यूनियन बर्लिन को सीजन की उसकी 16वीं हार थमा दी। यूनियन बर्लिन को 1-4 से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

 

Created On :   1 Jun 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story