क्रिकेट: बटलर ने माना, टेस्ट में रन न बनाने के कारण महसूस कर रहे थे दबाव

- बटलर ने माना
- टेस्ट में रन न बनाने के कारण महसूस कर रहे थे दबाव
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने माना है कि टेस्ट में रन न बना पाने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे। बटलर ने वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रन नहीं किए थे लेकिन तीसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 67 रन बनाए। बटलर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी जगह को लेकर डर लग रहा था तो उन्होंने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा, हां, स्वाभाविक है, लेकिन मुझे लगता है कि पिच पर समय बिताने से आपको आत्मविश्वास मिलता है और निश्चित तौर पर मैं यह नहीं कर रहा था।
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि यह अपनी टीम के लिए काम करने की बात थी जिससे मैं वाकिफ था। अगर आप वैसा प्रदर्शन नहीं करते हो जैसे करना चाहते हो तो आपको अहसास होता है कि आप अपना अपनी टीम के लिए अपना काम नहीं कर रहे हो। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मैं दबाव महसूस कर रहा था। मैंने इतनी क्रिकेट खेली है कि मुझे समझ में आ गया है कि जब आप दबाव में होते हो तो यह आप पर होता है कि आप इससे कैसे निपटते हैं।
Created On :   25 July 2020 8:31 PM IST