ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बटलर करेंगे ओपनिंग : मोर्गन

- आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बटलर करेंगे ओपनिंग : मोर्गन
डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जोस बटलर सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मोर्गन ने स्काई स्पोर्टस से बात करते हए कहा, हां वह जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, जैसा मैंने पहले कहा हम यह तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें नहीं लगता कि यह काम नहीं कर रहा है।
मोर्गन ने कहा, हमें लगता है कि जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और बटलर यह तीन सीमित ओवरों के महान खिलाड़ियों में हैं। यह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको गेंदबाजी करना आप पसंद नहीं करते। इसलिए इन तीन में से कोई एक अगर हमें पावरप्ले से आगे ले जाता है और मध्य के ओवरों तक टिका रहता है तो इससे हमें काफी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा, हम हमेशा इस बात पर चर्चा करते हैं कि हम खिलाड़ियों में से उनका सर्वश्रेष्ठ कैसे निकलवाएं? और जब आप इन तीन खिलाड़ियों की बात करते हो तो यह आम बात है कि जॉनी और जेसन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करें। उन्होंने कहा, लेकिन इस समय बटलर के अंदर से सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए यह जरूरी है कि हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने दें। अगर यह काम नहीं करता है तो हम बटलर को मध्य क्रम में कभी भी वापस ला सकते हैं।
Created On :   4 Sept 2020 3:30 PM IST