AUS VS IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा CA

CA contemplating conducting Boxing Day Test from Melbourne
AUS VS IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा CA
AUS VS IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा CA

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बजाए दूसरी जगह पर आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है।

खबरों के अनुसार, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर चर्चा होगी। यह सीरीज करीब 30 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का होगा। एक सीनियर क्रिकेट अधिकारी ने सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा।

इससे पहले, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा था कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा, जोकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में होगा। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा।

 

Created On :   6 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story