कोरोनावायरस के कारण कनाडा ग्रां प्री स्थगित
डिजिटल डेस्क, ओटावा। इस साल जून में होने वाली कनाडा ग्रां प्री को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह रेस 12 से 14 जून तक होनी थी। आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, फॉमूर्ला वन चैंपियनशिप की पहली रेस आयोजित करने से हमें बेहद खुशी होती, लेकिन अब इस रेस को स्थगित कर दिया गया है। इसे स्थगित करने का फैसला आसान नहीं था। पिछले कई महीने से हम फॉमूर्ला वन और इससे संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहे थे।
कोरोनावायरस के कारण अब तक नौ रेस या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर स्थगित कर दी गई हैं। इनमें मई में होने वाली मोनाको ग्रां प्री रेस भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि फॉमूर्ला वन कनाडा ग्रां प्री की सभी टिकटें तब तक मान्य रहेंगी जब तक इससे नई तारीखें नहीं घोषित हो जाती। साथ ही कहा गया है कि उपलब्ध विकल्पों के बारे में सभी दर्शकों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
Created On :   8 April 2020 3:31 PM IST