धोनी के रहते कोच की याद नहीं आती : कुलदीप यादव

Cant miss coach while Dhoni: Kuldeep Yadav
धोनी के रहते कोच की याद नहीं आती : कुलदीप यादव
धोनी के रहते कोच की याद नहीं आती : कुलदीप यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की। कुलदीप ने यहां तक कह दिया कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं। कुलदीप ने एक स्पोटर्स एप पर जारी वीडियो में कहा, मैं कोई एक बात याद नहीं कर सकता, क्योंकि वह विकेट के पीछे से काफी सारी चीजें बताते थे। वह हमेशा कहते थे कि गेंद को स्पिन कराना है न की फ्लैट रखना है। धोनी से यह मैंने सबसे अच्छी बात सीखी है और इसी कारण मुझे कभी अपने कोच की कमी महसूस नहीं हुई।

स्पिनर से जब पूछा गया कि वो किस गेंदबाज को सुपर ओवर में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे तो कुलदीप ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव का नाम लिया और कहा कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं। उन्होंने कहा, सूर्यकुमार को मैं गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह मेरे खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी स्पिन को अच्छा खेलते हैं।

 

Created On :   24 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story